scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशहैदराबाद में यातायात प्रबंधन के लिए ‘ट्रांसजेंडर्स’ को तैनात किया जाएगा

हैदराबाद में यातायात प्रबंधन के लिए ‘ट्रांसजेंडर्स’ को तैनात किया जाएगा

Text Size:

हैदराबाद, 15 नवंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों से शहर के अधिक यातायात दबाव वाले क्षेत्रों में ‘ट्रांसजेंडर्स’ को यातायात स्वयंसेवक के रूप में नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

बृहस्पतिवार देर रात जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि रेड्डी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि यातायात ‘सिग्नल’ पर नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए ‘ट्रांसजेंडर्स’ की सेवाएं होमगार्ड की तरह ली जाएं।

उन्होंने ‘ट्रांसजेंडर्स’ को ‘नशे में वाहन चलाने’ वाले चालकों की जांच के लिए भी तैनात करने का सुझाव दिया।

अधिकारियों को इनके लिए विशेष रूप से ‘ड्रेस कोड’ और होमगार्ड की तर्ज पर वेतन तय करने को कहा गया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस निर्णय को प्रायोगिक आधार पर शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए।

भाषा यासिर शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments