scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशमधुमेह से पीड़ित 60 प्रतिशत से अधिक लोग इससे अनजान: डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक

मधुमेह से पीड़ित 60 प्रतिशत से अधिक लोग इससे अनजान: डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की क्षेत्रीय निदेशक साइमा वाजिद ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्षेत्र में मधुमेह से पीड़ित 60 प्रतिशत से अधिक लोग इससे अनजान हैं।

उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली के लिए अभियान चलाकर इस बारे में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर बल दिया।

डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक ने कहा कि देखभाल सेवाएं समतापूर्ण, व्यापक, सुलभ और किफायती होनी चाहिए।

वाजिद ने कहा, ‘‘हमारे क्षेत्र में, मधुमेह से पीड़ित तीन में से एक से भी कम वयस्क उपचार करा रहा है और इस रोग से पीड़ित 15 प्रतिशत से भी कम लोग इसे (मधुमेह को) नियंत्रण में रखते हैं।’’

डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक ने कहा, ‘‘आवश्यक दवाओं की उपलब्धता और गुणवत्तापूर्ण जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा हमारी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों में प्रशिक्षित स्वास्थ्य पेशेवरों की कमी को तुरंत दूर करने की आवश्यकता है।’’

विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा, ‘‘यह हम सभी को वैश्विक स्तर पर और डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में मधुमेह के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए सामूहिक रूप से काम करने की आवश्यकता बताता है।’’

इस वर्ष मधुमेह दिवस का थीम ‘बाधाओं को दूर करना, अंतराल को पाटना’ है।

वर्ष 2022 के अनुमानों से पता चलता है कि डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में लगभग 24.6 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं।

वाजिद ने कहा, ‘‘क्षेत्र में मधुमेह से पीड़ित 60 प्रतिशत से अधिक लोग अपनी इस स्थिति से अनजान हैं।’’

उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूकता अभियानों के माध्यम से मधुमेह की रोकथाम और प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए।

भाषा सुभाष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments