scorecardresearch
Friday, 29 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसिम्प्लेक्स कास्टिंग्स के नेतृत्व वाला संघ हाइड्रोजन-पावर डीआरआई पायलट परियोजना करेगा विकसित

सिम्प्लेक्स कास्टिंग्स के नेतृत्व वाला संघ हाइड्रोजन-पावर डीआरआई पायलट परियोजना करेगा विकसित

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) सिम्प्लेक्स कास्टिंग्स को एक सरकारी पहल के तहत हरित हाइड्रोजन चालित ‘डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन’ (डीआरआई) पायलट संयंत्र विकसित करने के लिए संघ का नेतृत्व करने के वास्ते चुना गया है।

सिम्प्लेक्स कास्टिंग्स ने बृहस्पतिवार बयान में कहा कि डीआरआई परियोजना की उत्पादन क्षमता 40 टन प्रतिदिन (टीपीडी) होगी।

कंपनी बीएसबीके प्राइवेट लिमिटेड, टेन एटी इन्वेस्टमेंट और आईआईटी भिलाई सहित प्रमुख साझेदारों के साथ सहयोग करेगी। साथ ही परियोजना की सफलता में सहयोग के लिए प्रत्येक भागीदार अपनी विशेषज्ञता प्रदान करेगा।

परियोजना का कुल पूंजीगत व्यय 230 करोड़ रुपये अनुमानित है, जिसमें सरकार करीब 161 करोड़ रुपये या 70 प्रतिशत वित्तपोषण प्रदान कर पर्याप्त सहायता मुहैया कराएगी।

सरकार ने तीन घटकों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए थे।

सिम्प्लेक्स कास्टिंग्स ने कहा, ‘‘ उसे 40 टन प्रतिदिन (टीपीडी) की उत्पादन क्षमता वाले अग्रणी हरित हाइड्रोजन-संचालित ‘डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन’ (डीआरआई) पायलट संयंत्र के विकास में एक संघ का नेतृत्व करने के वास्ते चुना गया है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments