scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशसरकार ने उत्तरी सीमाओं पर तैनाती के लिए एटीवी की खरीद प्रक्रिया शुरू की

सरकार ने उत्तरी सीमाओं पर तैनाती के लिए एटीवी की खरीद प्रक्रिया शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) सरकार ने उत्तरी सीमाओं पर तैनाती को लेकर भारतीय सेना के लिए ‘ऑल-टेरेन व्हीकल्स’ (एटीवी) खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस खरीद प्रक्रिया के लिए मंगलवार को सूचना का अनुरोध (आरएफआई) जारी किया गया।

एटीवी, ऐसे वाहन होते हैं, जो किसी भी भूभाग पर चल सकते हैं।

आरएफआई के अनुसार, एटीवी सेना की पैदल टुकड़ियों को निगरानी के लिए देशभर में आने-जाने, हथियारों के इस्तेमाल और अभियान में रसद आपूर्ति का एक साधन प्रदान करेगा।

आरएफआई में बताया गया कि यह वाहन उन इलाकों में तेजी से आ-जा सकेंगे, जहां कच्ची सड़कें या फिर सड़क है ही नहीं।

आरएफआई दस्तावेज के अनुसार, “रक्षा मंत्रालय और भारत सरकार भारतीय सेना के लिए उत्तरी सीमाओं पर तैनाती के लिए एटीवी की खरीद की इच्छुक है। इस परियोजना को शुरू करने वाले संभावित विक्रेताओं की पहचान करने के उद्देश्य से यह अनुरोध किया जाता है कि वे उस उत्पाद के बारे में जानकारी भेजें जो वे पेश कर सकते हैं।”

इसके साथ ही सरकार ने सहायक उपकरणों से लैस निगरानी हेलीकॉप्टर खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

आरएफआई के मुताबिक, निगरानी हेलीकॉप्टरों के लिए सहायक उपकरणों को ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ कार्यक्रमों के अंतर्गत खरीदने की योजना है।

आरएफआई में उन भू-स्थितियों का भी उल्लेख किया गया, जिनमें ‘निगरानी हेलीकॉप्टरों’ को काम में लाया जाएगा।

आरएफआई के मुताबिक, भारत की पश्चिमी सीमाओं पर स्थित मैदानी और रेगिस्तानी भू-भाग तथा भारत में स्थित उच्च ऊंचाई (4,500 मीटर तक) या पर्वतीय भू-भाग पर इन हेलीकॉप्टरों को तैनात किया जाएगा।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments