scorecardresearch
Friday, 8 November, 2024
होमदेशतृणमूल सरकार के मंत्री ने महिला भाजपा नेता पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी

तृणमूल सरकार के मंत्री ने महिला भाजपा नेता पर अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगी

Text Size:

कोलकाता, आठ नवंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री फिरहाद हकीम ने संदेशखली विरोध प्रदर्शन का चेहरा रहीं भाजपा नेता रेखा पात्रा के खिलाफ कथित तौर पर लैंगिक भेदभाव वाली टिप्पणी करने पर आलोचना के बाद शुक्रवार को माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

मंत्री ने यह माफी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा चुनाव आयोग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के बाद मांगी है, जिसमें उपचुनाव अभियान में हकीम के खिलाफ निंदा की मांग की गई थी।

हाल ही में हरोआ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव प्रचार के दौरान कोलकाता के मेयर हकीम ने कथित तौर पर पात्रा को ‘हीरो माल’ कहा था। यह महिलाओं के प्रति अपमानजनक और वस्तुसूचक शब्द माना जाता है। इससे अगले सप्ताह होने वाले उपचुनाव से पहले तृणमूल और भाजपा के बीच विवाद छिड़ गया है।

इस सप्ताह की शुरुआत में अपने भाषण के दौरान हकीम ने कहा था, ‘भाजपा ने संदेशखली से उम्मीदवार की घोषणा की है। वह उम्मीदवार कहां है? वह (रेखा पात्रा) हार गई… ‘हीरो माल’। बाद में उन्होंने हमारे उम्मीदवार के खिलाफ मामले दर्ज करवाए। भाजपा को सिर्फ मामले दर्ज करवाना आता है।’

वायरल हुई एक वीडियो क्लिप में तृणमूल नेता यह टिप्पणी करते सुने गए थे, जिस पर भाजपा नेताओं ने तत्काल कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।

हालांकि ‘पीटीआई भाषा’ वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका।

राज्य के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री हकीम ने शुक्रवार दोपहर संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा महिलाओं की भावनाओं का अनादर करने या उन्हें ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।’

भाषा शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments