गुवाहाटी, 31 अक्टूबर (भाषा) असम में बृहस्पतिवार की शाम एक मालगाड़ी के एक डिब्बे के पटरी से उतर जाने के कारण पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के लुमडिंग-बदरपुर पर्वतीय खंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
बुलेटिन के अनुसार मूपा के निकट एक सुरंग के अंदर एक डिब्बा पटरी से उतर गया।
इसमें कहा गया है कि इसके कारण सात रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं, जबकि एक अन्य रेलगाड़ी को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
बुलेटिन में कहा गया है कि जल्द ही मरम्मत का काम किया जायेगा और सेवाओं को बहाल किया जायेगा।
भाषा
देवेंद्र अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.