scorecardresearch
Thursday, 31 October, 2024
होमदेशअमित शाह ने बोटाद में हनुमान मंदिर में 1100 कमरे के यात्री भवन का उद्घाटन किया

अमित शाह ने बोटाद में हनुमान मंदिर में 1100 कमरे के यात्री भवन का उद्घाटन किया

Text Size:

बोटाद, 31 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को गुजरात के बोटाद जिले में सालंगपुर स्थित श्री कष्टभंजन देव हनुमान मंदिर में दर्शन व पूजन करके 200 करोड़ रुपये की लागत से बने 1100 कमरे के यात्री भवन का उद्घाटन किया।

श्री कष्टभंजन देव मंदिर का प्रबंधन स्वामीनारायण के वडताल धाम संप्रदाय द्वारा किया जाता है और हर साल लाखों श्रद्धालु इस मंदिर में आते हैं।

शाह ने कहा कि 1100 कमरों वाला यह यात्री भवन 200 करोड़ रुपये की लागत से दो साल के रिकॉर्ड समय में बनाया गया है।

शाह ने कहा, ‘‘मैं उन सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद यहां ठहरने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए यात्री भवन के निर्माण में योगदान दिया। मैं भी यहां आता हूं और जब भी मेरे जीवन में कोई परेशानी आती है तो भगवान हनुमान से प्रार्थना करता हूं।’’

बाद में केंद्रीय मंत्री शाह उसी गांव में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर भी गए।

भाषा अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments