scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशब्रिटेन के महाराज चार्ल्स ने बेंगलुरु में किया अपना तीन दिवसीय निजी दौरा

ब्रिटेन के महाराज चार्ल्स ने बेंगलुरु में किया अपना तीन दिवसीय निजी दौरा

Text Size:

बेंगलुरु, 30 अक्टूबर (भाषा) ब्रिटेन के महाराज चार्ल्स यहां बेंगलुरु में अपनी निजी यात्रा पर आए और ‘व्हाइटफील्ड’ के पास एक एकीकृत चिकित्सा सुविधा केंद्र में ठहरे थे। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उनके साथ महारानी कैमिला भी यहां पहुंची थी।

एक अधिकारी ने बताया कि दंपति जहां अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान ठहरे हुए थे, वह समग्र स्वास्थ्य केंद्र योग और ध्यान सत्रों तथा उपचारों सहित कायाकल्प उपचार के लिए प्रसिद्ध है।

अधिकारी ने कहा ‘‘दंपति पहले भी कई बार इस चिकित्सा सुविधा में रह चुके हैं और उन्होंने आयुर्वेद तथा प्राकृतिक चिकित्सा सहित विभिन्न स्वास्थ्य उपचार लिए हैं। उनकी सुबह की दिनचर्या में योग सत्र शामिल था।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने यहां विभिन्न स्वास्थ्य उपचारों के तहत विशेष आहार लिया। उन्होंने कायाकल्प उपचार लिया, जिसमें ध्यान और चिकित्सा भी शामिल थी।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने 30 एकड़ के परिसर में लंबी सैर का आनंद लिया और जैविक खेतों में भी सैर पर गए।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘वे तीन दिनों तक वहां रहे और बुधवार की सुबह शहर से चले गए।’’

‘व्हाइटफील्ड’ के पास समेथनहल्ली में स्थित अंतरराष्ट्रीय समग्र केंद्र ‘सौक्या’ में यह महाराज की पहली यात्रा नहीं है। उन्होंने 2019 में अपना 71वां जन्मदिन यहीं मनाया था।

इस केंद्र का संचालन डॉ. इसाक मथाई करते हैं, जो भारत के उन कुछ लोगों में से हैं जिन्हें ब्रिटेन के महाराज के रूप में चार्ल्स के राज्याभिषेक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था।

कैंसर से पीड़ित चार्ल्स पिछले कई सालों से आयुर्वेद के मुखर समर्थक रहे हैं। अप्रैल 2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान चार्ल्स उनके साथ लंदन के ‘साइंस म्यूजियम’ में एक नए ‘आयुर्वेदिक उत्कृष्टता केंद्र’ के उद्घाटन के लिए शामिल हुए थे, जिसका उद्देश्य योग और आयुर्वेद पर साक्ष्य-आधारित शोध के लिए अपनी तरह का पहला वैश्विक नेटवर्क बनाना था।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments