कोच्चि, 15 अक्टूबर (भाषा) अभिनेता श्रीनाथ भासी को एक सड़क दुर्घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है। दुर्घटना में कथित तौर पर उनकी कार एक मोटरसाइकिल से टकरा गई थी।
एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने कहा कि पिछले महीने हुई इस घटना के बाद उन्होंने अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
कार से मोटरसाइकिल को टक्कर मारे जाने के कारण पीड़ित को चोटें आईं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को भासी पुलिस के समक्ष उपस्थित हुए और उनकी गिरफ्तारी दर्ज की गई। इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।
भाषा यासिर नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.