scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिसंसद भवन में स्पीकर ओम बिड़ला, राजनाथ और हेमा ने लगाई झाड़ू, देश को स्वच्छता का दिया संदेश

संसद भवन में स्पीकर ओम बिड़ला, राजनाथ और हेमा ने लगाई झाड़ू, देश को स्वच्छता का दिया संदेश

लोकसभा स्पीकर ने इस अवसर पर सभी सांसदों को स्वच्छता के प्रति सजग रहेने. गदंगी न करेंगे और न करने देंगे की शपथ भी दिलवाई.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती की तैयारियों के क्रम में रविवार को संसद भवन परिसर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में सांसदो ने परिसर में झाड़ू लगाई. इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस.जयशंकर सहित कई सासंद शामिल हुए.

संसद भवन में यह स्वच्छता अभियान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की अगुवाई में हुआ. कार्यक्रम मे लोकसभा अध्यक्ष ने सभी सांसदों और सचिवालय के अधिकारी—कर्मचारियों को भी स्वच्छता की शपथ दिलवाई. लोकसभा स्पीकर ने कहा कि स्वच्छता का संदेश हम हर गांव,हर शहर जाएंगे.

सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि संसद परिसर में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को पूरा करने के लिए सदन के अध्यक्ष ने पहल की है. मैं अगले हफ्ते मथुरा वापस जाऊंगी और वहां इस अभियान को आगे बढ़ाऊंगी.

इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस अभियान के तहत स्पीकर महोदय ने सभी सांसदों को जुड़ने का अनुरोध किया है. देश गंदगी मुक्त हो, बीमारी मुक्त हो, स्वच्छ और सुंदर बने इस तरह के प्रयास प्रश्ंसनीय है. सफाई के इस संकल्प को देश के कोने कोने में ले जाएगे.

गौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत साल 2014 में की गई थी. भारत सरकार के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दो अक्टूबर 2019 तक देश को खुले में शौच से मुक्ति घोषित करना है.

share & View comments