नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती की तैयारियों के क्रम में रविवार को संसद भवन परिसर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में सांसदो ने परिसर में झाड़ू लगाई. इस कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस.जयशंकर सहित कई सासंद शामिल हुए.
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150वीं जयन्ती वर्ष में संसद परिसर में स्थापित महात्मा गाँधी की आदमकद प्रतिमा के समक्ष केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं अधिकारीयों/कर्मचारियों के साथ स्वच्छता का संकल्प लिया। @rajnathsingh @ianuragthakur pic.twitter.com/FNOqZZeISl
— Lok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) July 13, 2019
संसद भवन में यह स्वच्छता अभियान लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की अगुवाई में हुआ. कार्यक्रम मे लोकसभा अध्यक्ष ने सभी सांसदों और सचिवालय के अधिकारी—कर्मचारियों को भी स्वच्छता की शपथ दिलवाई. लोकसभा स्पीकर ने कहा कि स्वच्छता का संदेश हम हर गांव,हर शहर जाएंगे.
सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि संसद परिसर में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को पूरा करने के लिए सदन के अध्यक्ष ने पहल की है. मैं अगले हफ्ते मथुरा वापस जाऊंगी और वहां इस अभियान को आगे बढ़ाऊंगी.
स्वच्छता देवत्व के तुल्य होती है एवं स्वच्छता से समाज स्वस्थ होता है और स्वस्थ समाज में स्वस्थ आत्मा का वास होता है। इसी भावना के साथ आज केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं अधिकारीयों/कर्मचारियों के साथ संसद भवन परिसर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। pic.twitter.com/iyQyewcuU4
— Lok Sabha Speaker (@loksabhaspeaker) July 13, 2019
इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस अभियान के तहत स्पीकर महोदय ने सभी सांसदों को जुड़ने का अनुरोध किया है. देश गंदगी मुक्त हो, बीमारी मुक्त हो, स्वच्छ और सुंदर बने इस तरह के प्रयास प्रश्ंसनीय है. सफाई के इस संकल्प को देश के कोने कोने में ले जाएगे.
गौरतलब है कि स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत साल 2014 में की गई थी. भारत सरकार के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दो अक्टूबर 2019 तक देश को खुले में शौच से मुक्ति घोषित करना है.