scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलभारत अगले साल डेविस कप विश्व ग्रुप एक प्ले ऑफ में टोगो से भिड़ेगा

भारत अगले साल डेविस कप विश्व ग्रुप एक प्ले ऑफ में टोगो से भिड़ेगा

Text Size:

लंदन, सात अक्टूबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) द्वारा सोमवार को यहां निकाले ड्रॉ के अनुसार भारत अगले साल 31 जनवरी से दो फरवरी के बीच होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप एक प्ले ऑफ में टोगो के खिलाफ खेलेगा।

ड्रॉ में विश्व ग्रुप एक और दो दोनों के प्ले ऑफ मुकाबलों को शामिल किया गया। इसमें 52 देश 31 जनवरी और एक फरवरी या एक और दो फरवरी को घरेलू तथा विरोधी के मैदान पर होने वाले प्रारूप के तहत 26 मुकाबलों में आमने-सामने होंगे।

भारत विश्व ग्रुप एक प्ले ऑफ में हिस्सा लेगा और मुकाबले की तारीख मेजबान देश तय करेगा।

डेविस कप की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार भारत और टोगो के बीच मुकाबले के लिए मैदान का चुनाव बाद में लॉटरी के जरिए किया जाएगा।

प्रतियोगिता प्रारूप के तहत यदि एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने वाले देश पहले कभी नहीं भिड़े हैं या आखिरी बार 1970 से पहले आपस में खेले थे या वे आखिरी बार किसी तटस्थ स्थान पर एक-दूसरे के खिलाफ खेले थे तो मेजबान का चुनाव लॉटरी द्वारा किया जाता है।

भारत इस साल सितंबर में स्टॉकहोम में विश्व ग्रुप एक मुकाबले में स्वीडन से 0-4 से हार गया था।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments