scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशउप्र : भड़काऊ भाषण मामले में महंत स्वामी यशवीर समेत 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उप्र : भड़काऊ भाषण मामले में महंत स्वामी यशवीर समेत 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

मुजफ्फरनगर, छह अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले के थानाभवन पुलिस ने बिना अनुमति हिंदू पंचायत आयोजित करने और एक विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में महंत स्वामी यशवीर समेत 40 हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह घटना 29 सितंबर को थानाभवन कस्बे में हुई, जहां हिंदू कार्यकर्ता मांसाहारी होटल के बाहर एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व योग साधन आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने किया। पंचायत के दौरान उन्होंने धार्मिक नारे लगाए और एक विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए, जिसमें इलाके में मांसाहारी होटलों को हटाने की मांग की गई।

थानाभवन पुलिस थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र कसाना ने कहा, ‘ इस संबंध में भारतीय न्‍याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत सात नामजद व्यक्तियों समेत 47 हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। तीस सितंबर को दर्ज प्राथमिकी में महंत स्वामी यशवीर का भी नाम है।’

इस बीच, हिंदू कार्यकर्ताओं ने इस प्राथमिकी का विरोध किया और घोषणा की है कि हिंदू कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में 10 अक्टूबर को वह जुलूस निकालेंगे।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments