scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशपैगंबर टिप्पणी : हरिद्वार में प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ नारों को लेकर चार मुकदमे दर्ज

पैगंबर टिप्पणी : हरिद्वार में प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ नारों को लेकर चार मुकदमे दर्ज

Text Size:

हरिद्वार, छह अक्टूबर (भाषा) श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामण्डलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में हरिद्वार जिले में हुए प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चार मुकदमे दर्ज किए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यति नरसिंहानंद गिरि के बयान के विरोध में हरिद्वार के कलियर, लक्सर आदि क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चार और पांच अक्टूबर को रैलियां निकालीं और प्रदर्शन किये थे, जिसमें कथित तौर पर कई भड़काऊ नारे लगाए गए थे।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि रैलियों में लगाए गए कथित ‘सर तन से जुदा’ जैसे नारे नफरती भाषण की श्रेणी में आते हैं। उन्होंने बताया कि लक्सर, ज्वालापुर और सिडकुल क्षेत्र में हुए प्रदर्शनों के सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

डोभाल ने बताया कि हरिद्वार पुलिस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर भी लगातार नजर रखी जा रही है और शांति भंग करने या भड़काऊ संदेश भेजने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

सं, दीप्ति, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments