scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशदिल्ली पुलिस ने अमृतसर से 10 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की, एक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने अमृतसर से 10 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की, एक गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने लगभग 5,600 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ की जब्ती के मामले की जांच के सिलसिले में पंजाब के अमृतसर से 10 करोड़ रुपये की कोकीन बरामद की है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

आरोपी देश छोड़कर भागने की फिराक में था।

अमृतसर के एक गांव में छापेमारी के दौरान उसके पास से एक ‘टोयोटा फॉर्च्यूनर’ कार भी बरामद की गई।

अधिकारियों ने बताया कि दो अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने शहर में मादक पदार्थ की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी, जिसमें 560 किलोग्राम कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 5,620 करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस की विशेष सेल की टीम ने दक्षिण दिल्ली के महिपालपुर से चार लोगों को गिरफ्तार किया और 602 किलोग्राम से अधिक वजन की नशीले पदार्थ की खेप जब्त की।

भाषा

योगेश रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments