scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलभारतीय सेना ने एरेना पोलो मैच में अमेरिकी सेना की टीम को हराया

भारतीय सेना ने एरेना पोलो मैच में अमेरिकी सेना की टीम को हराया

Text Size:

सेक्रामेंटो (अमेरिका), छह अक्टूबर (भाषा) भारतीय सेना की एरेना पोलो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में अमेरिकी सेना की टीम को हरा दिया।

भारतीय सेना की टीम 2019 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रही थी।

पृथ्वी सिंह, यतिंदर कुमार, मृत्युंजय सिंह और आरके गौतम की मौजूदगी वाली भारतीय टीम ने यहां लेकसाइड पोलो क्लब में 13-10 से जीत दर्ज की।

एरेना पोलो मुकाबला आउटडोर मुकाबले की तरह ही होता है लेकिन यह 300 फीट गुणा 150 फीट के मैदान पर खेला जाता है जिसके चारों तरफ चार फीट या इससे अधिक ऊंची दीवार होती है। नियमित पोलो मैच 10 एकड़ के मैदान पर खेला जाता है जिसमें सिर्फ सीमा रेखा होती है और कोई दीवार नहीं होती।

सामान्य पोलो मैच में साढ़े सात मिनट के चार चकर्स होते हैं। एरेना मुकाबला मिट्टी की सतह पर खेला जाता है जहां असमान सतह पर गेंद उछलती है और साथ ही दीवार से टकराकर भी मैदान में आती है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments