scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशगांधी जी के न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण का संकल्प लें: ममता ने गांधी जयंती पर कहा

गांधी जी के न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण का संकल्प लें: ममता ने गांधी जयंती पर कहा

Text Size:

कोलकाता, दो अक्टूबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और भारत के प्रति गांधीजी के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने वाले एक न्यायपूर्ण तथा समावेशी समाज के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया।

बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि गांधी जी की अहिंसा, सत्य और एकता की शिक्षाएं हर दिन लोगों को प्रेरित करती रहती हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गांधी जयंती के अवसर पर मैं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। अहिंसा, सत्य और एकता की उनकी शिक्षाएं हमें हर दिन प्रेरित करती हैं। आइए हम भारत के प्रति गांधीजी के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने वाले एक न्यायपूर्ण तथा समावेशी समाज के निर्माण का संकल्प लें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अहिंसा और धैर्य के मार्ग पर चलते रहेंगे। जय हिंद।’’

भाषा यासिर शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments