scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतआरईसी ने राजस्थान सरकार के साथ किया तीन लाख करोड़ रुपये के वित्तपोषण का समझौता

आरईसी ने राजस्थान सरकार के साथ किया तीन लाख करोड़ रुपये के वित्तपोषण का समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लि. ने राजस्थान सरकार के साथ बिजली परियोजनाओं के लिए तीन लाख करोड़ रुपये के वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि बिजली और गैर-बिजली बुनियादी ढांचा दोनों क्षेत्रों में परियोजनाओं के लिए छह साल की अवधि 2030 तक वित्तपोषण प्रदान किया जाएगा।

बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आरईसी ने कहा, ‘‘कंपनी ने राजस्थान सरकार के साथ तीन लाख करोड़ रुपये के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। समझौता ज्ञापन के अनुसार, आरईसी छह साल की अवधि के लिए बिजली और गैर-बिजली बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए सालाना 50,000 करोड़ रुपये प्रदान करेगी।’’

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments