scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमखेलईरानी कप : रहाणे के नाबाद 86 रन से मुंबई के चार विकेट पर 237 रन

ईरानी कप : रहाणे के नाबाद 86 रन से मुंबई के चार विकेट पर 237 रन

Text Size:

लखनऊ, एक अक्टूबर (भाषा) कप्तान अजिंक्य रहाणे के 197 गेंद में 86 रन की मदद से मुंबई ने वर्षाबाधित ईरानी कप मैच के पहले दिन शेष भारत के खिलाफ चार विकेट पर 237 रन बनाये ।

भारत के लिये 85 टेस्ट में 5000 से अधिक रन बना चुके रहाणे के अलावा श्रेयस अय्यर ने 84 गेंद में 57 और सरफराज खान ने 88 गेंद में 54 रन बनाये । शेष भारत के लिये मुकेश कुमार ने तीन और यश दयाल ने एक विकेट लिया । मंगलवार को सिर्फ 68 ओवर ही फेंके जा सके ।

रहाणे और अय्यर ने चौथे विकेट के लिये 102 रन की साझेदारी की ।

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर रहाणे और सरफराज 98 रन की साझेदारी करके क्रीज पर थे । अपने कैरियर में 12 टेस्ट शतक और 40 प्रथम श्रेणी शतक जड़ चुके रहाणे क्रीज पर सहज नहीं दिखे । उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया है लेकिन उस लय में नहीं दिखे जिसके लिये जाने जाते हैं ।

मानव सुतार के खिलाफ 58 गेंद में वह 22 रन ही बना सके और प्रसिद्ध कृष्णा की 38 गेंदों पर सात रन ही बना पाये ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments