scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशमायावती की जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील : सही लोगों को सत्ता में लाने के लिए मतदान जरूरी

मायावती की जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील : सही लोगों को सत्ता में लाने के लिए मतदान जरूरी

Text Size:

( प्रादे30 शीर्षक में सुधार के साथ रिपीट )

लखनऊ, एक अक्टूबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के तीसरे और अंतिम चरण के लिये हो रहे चुनाव में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ‘सही लोगों’ को सत्ता में लाने के लिये वे मतदान जरूर करें।

मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ”जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे व अन्तिम चरण के तहत आज हो रहे मतदान में सभी मतदाताओं से पूरी गर्मजोशी के साथ वोट देने की अपील…, लम्बे समय के बाद होने वाले इस चुनाव में ‘सही लोगों’ को सत्ता में लाने के लिये भरपूर मतदान जरूरी है।”

उन्होंने इसी संदेश में कहा, ”पहले मतदान फिर जलपान।”

बसपा उन पार्टियों में शामिल है जो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार हो रहे विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरी हैं।

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए एक अक्टूबर को तीसरे और अंतिम चरण में मतदान हो रहा है। चुनाव परिणाम चार अक्टूबर को घोषित होंगे।

भाषा सलीम

मनीषा

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments