scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशअर्थजगतजेनसोल इंजीनियरिंग के प्रवर्तक अनमोल जग्गी ने खुले बाजार परिचालन के जरिये अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई

जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रवर्तक अनमोल जग्गी ने खुले बाजार परिचालन के जरिये अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) जेनसोल इंजीनियरिंग ने घोषणा की कि उसके प्रवर्तक तथा प्रबंध निदेशक अनमोल जग्गी ने खुले बाजार परिचालन के जरिये अतिरिक्त शेयर खरीदकर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि प्रवर्तकों में से एक अनमोल सिंह जग्गी ने खुले बाजार परिचालन के जरिये कंपनी के 12,000 शेयर का अधिग्रहण कर कंपनी में अधिक निवेश किया है, जिसके परिणामस्वरूप जग्गी की हिस्सेदारी बढ़ेगी।

इससे पहले जग्गी के पास जेनसोल इंजीनियरिंग के 80,18,711 शेयर थे, जो कंपनी की कुल शेयरधारिता का 21.17 प्रतिशत है।

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही तक जेनसोल के प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह इकाई के पास संयुक्त रूप से 62.77 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

जेनसोल इंजीनियरिंग नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी है। यह सौर ऊर्जा इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) सेवाओं के साथ-साथ इलेक्ट्रिक परिवहन समाधानों में विशेषज्ञता रखती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments