scorecardresearch
Thursday, 26 September, 2024
होमदेशअर्थजगतबीएसईएस ने 24 घंटे में बिजली कनेक्शन देने के लिए शुरू की तत्काल योजना

बीएसईएस ने 24 घंटे में बिजली कनेक्शन देने के लिए शुरू की तत्काल योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने त्योहारों से पहले अस्थायी बिजली कनेक्शन देने के लिए तत्काल योजना शुरू की है।

इसके तहत दुर्गा पूजा, दिवाली, रामलीला और शादी-विवाह के मौके पर तत्काल कनेक्शन जारी किये जाएंगे। इस पहल का मकसद चीजों को आसान बनाने के साथ प्रदूषण में कमी लाना है।

बयान के अनुसार, लोग बीएसईएस वेबसाइट, मोबाइल ऐप ( बीएसईएस राजधानी पावर लि. और बीएसई यमुना पावर लि.), व्हाट्सएप या ग्राहक सेवा/डिजी सेवा केंद्रों के माध्यम से नये कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसमें कहा गया है, ‘‘बीएसईएस ने ‘तत्काल’ योजना शुरू की है। इसके तहत दुर्गा पूजा, दिवाली मेलों, रामलीला और शादी-विवाह जैसे आयोजनों के लिए उसी दिन अस्थायी बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।’’

बयान के अनुसार, ‘‘उपभोक्ता अब आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के 24 घंटे के भीतर अस्थायी कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। इस पहल से त्योहार का उत्साह दोगुना होगा। साथ ही वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद मिलेगी।’’

बीएसईएस के अनुसार ‘तत्काल’ कनेक्शन डीजल जनरेटर के लिए एक स्थायी विकल्प प्रदान करते हैं। इससे ध्वनि और वायु प्रदूषण में काफी कमी आती है। ये अस्थायी कनेक्शन लागत प्रभावी और सुरक्षित हैं।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments