scorecardresearch
Thursday, 26 September, 2024
होमदेशमिजोरम में इस वर्ष 160 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया गया: मंत्री

मिजोरम में इस वर्ष 160 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया गया: मंत्री

Text Size:

आइजोल, 26 सितंबर (भाषा) मिजोरम के गृहमंत्री के सपदांगा ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस साल जनवरी से अगस्त तक राज्य में 160 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया है।

सपदांगा ने चम्फाई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का दौरा किया और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की।

इस अवसर पर सपदांगा ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने जनवरी से अगस्त के बीच 160 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया है जिसमें मुख्य रूप से हेरोइन शामिल है।

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ से संबंधित मामलों में कम से कम 355 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गृहमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पड़ोसी देशों और राज्यों से मादक पदार्थों की तस्करी तथा सुपारी और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है।

उन्होंने नशीले पदार्थों और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए राज्य पुलिस के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने पुलिस को लोगों की सुरक्षा और राज्य की सुरक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

भाषा शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments