scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतकेरल में केवल एक मिनट में शुरू कर सकते हैं उद्यमः उद्योग मंत्री

केरल में केवल एक मिनट में शुरू कर सकते हैं उद्यमः उद्योग मंत्री

Text Size:

लुरु, 20 सितंबर (भाषा) केरल के उद्योग, कॉयर एवं कानून मंत्री पी. राजीव ने दावा किया है कि राज्य में बेहद अनुकूल औद्योगिक अनुकूल परिवेश होने से किसी भी सूक्ष्म, लघु व मझोले उद्यम (एमएसएमई) को उद्यम शुरू करने में सिर्फ एक मिनट लगता है।

राजीव ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ के साथ साझेदारी में केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया।

उन्होंने कहा, ‘‘तथ्य इस आम धारणा से काफी अलग हैं कि केरल उद्योगों के लिए माकूल नहीं है।’’

उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि केरल ने कारोबारी सुगमता के मामले में देश भर में किस तरह शीर्ष स्थान हासिल किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘कारोबारी सुगमता के मामले में जब हमने (वर्तमान सरकार ने) सत्ता संभाली थी, उस समय केरल 28वें स्थान पर था। कई सुधारों को लागू करने और नई औद्योगिक नीति लाने के बाद हम कारोबारी सुगमता के मामले में अधिकतर सुधार क्षेत्रों में शीर्ष पर रहे हैं।’’

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments