scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसेकी की एक-दो साल में आईपीओ लाने की योजना

सेकी की एक-दो साल में आईपीओ लाने की योजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) अगले एक या दो साल में धन जुटाने के लिए सार्वजनिक निर्गम लाएगी। इस पहल का मकसद देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को बढ़ाना है।

सेकी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक आर पी गुप्ता ने कहा कि 500 गीगावाट (एक गीगावाट बराबर 1,000 मेगावाट) के लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है और यह हासिल किया जाएगा।

भारत ने 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “लेकिन हमें 2030 से आगे के बारे में सोचना होगा। साल 2047 तक बिजली की मांग 2,000 गीगावाट होगी।”

भारत में 207 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता है और 500 गीगावाट का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए 2030 तक प्रतिवर्ष कम से कम 50 गीगावाट क्षमता जोड़ने की आवश्यकता है।

गुप्ता ने कहा, “हम अगले एक या दो साल में सूचीबद्ध होना चाहेंगे।”

इस साल मई में देश की अधिकतम बिजली मांग लगभग 250 गीगावाट के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है।

सेकी का शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होना इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए निविदा जारी करने हेतु नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की नोडल एजेंसी है।

गुप्ता ने कहा कि सेकी नवीकरणीय क्षेत्र में विस्तार के लिए अन्य देशों की सहायता भी करेगी।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments