scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअपहरण के आरोप में तृणमूल कांग्रेस का पार्षद गिरफ्तार

अपहरण के आरोप में तृणमूल कांग्रेस का पार्षद गिरफ्तार

Text Size:

कोलकाता, 20 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में 2.25 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए त्रिपुरा के एक व्यवसायी का अपहरण करने की साजिश रचने के आरोप में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक पार्षद को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की एक टीम ने एक दिन पहले मध्यमग्राम क्षेत्र में एक अपार्टमेंट परिसर में छापा मारकर एक व्यवसायी को बचाया और एक दिन बाद बारासात नगरपालिका के पार्षद मिलन सरदार को गिरफ्तार कर लिया।

बारासात से तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने पुष्टि की है कि सरदार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी में भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है, अगर कोई दोषी पाया जाता है, तो पार्टी उसका साथ नहीं देगी।’

सरदार के अलावा कथित अपराध के सिलसिले में सात अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि सरदार ने बारासात नगरपालिका के वार्ड-2 में अपने कार्यालय से अपहरण की साजिश रची थी।

सरदार पर आरोप है कि उसने पहले भी इसी तरह के कृत्य करके अन्य व्यापारियों से करोड़ों रुपये की जबरन वसूली की है और उत्तर 24 परगना में कई अचल संपत्तियां अर्जित की हैं।

व्यवसायी को इस महीने की शुरुआत में खरदाह क्षेत्र में एक अपार्टमेंट से बंदूक दिखाकर कथित तौर पर अगवा कर लिया गया था और उसे बंद परिसर में रखा गया था, जहां से उसे खुफिया सूचना मिलने के बाद बचाया गया।

पुलिस ने व्यवसायी की पहचान उजागर नहीं की है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘सरदार जिले में सत्तारूढ़ पार्टी के एक प्रभावशाली नेता थे और उनके कई राज्य-स्तरीय नेताओं के साथ संबंध थे। यह तो बस एक छोटी सी मिसाल है। जिले और पूरे बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के कई नेता हैं जो जबरन वसूली, अत्याचार और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं। पार्टी ऐसे लोगों के दम पर फल-फूल रही है।’

भाषा योगेश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments