scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएलआईसी म्यूचुअल फंड ने विनिर्माण-केंद्रित एनएफओ किया पेश

एलआईसी म्यूचुअल फंड ने विनिर्माण-केंद्रित एनएफओ किया पेश

Text Size:

मुंबई, 20 सितंबर (भाषा) एलआईसी म्यूचुअल फंड ने शुक्रवार को एक नया ‘मैन्युफैक्चरिंग फंड’ पेश किया, जो विनिर्माण क्षेत्र पर आधारित एक ओपन-एंडेड इक्विटी योजना है।

कंपनी ने कहा कि नई फंड पेशकश (एनएफओ) को चार अक्टूबर तक खरीदा जा सकेगा जबकि इस योजना के तहत यूनिट का आवंटन 11 अक्टूबर को किया जाएगा। इस योजना को निफ्टी इंडिया विनिर्माण सूचकांक के मानक पर रखा जाएगा।

एलआईसी म्यूचुअल फंड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर. के. झा ने कहा, ‘‘ भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि, तेजी से होते शहरीकरण, मध्यम वर्ग की बढ़ती आबादी, निर्यात प्रोत्साहन व पीएलआई योजना और ‘मेक-इन-इंडिया’ जैसी नीतिगत पहलें विनिर्मित वस्तुओं की मांग को बढ़ा रही हैं।’’

कंपनी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य विनिर्माण क्षेत्र के दायरे में आने वाली कंपनियों का एक विविध खंड प्रदान करना है, जिसमें वाहन, दवा, रसायन, भारी इंजीनियरिंग उत्पाद, धातु, जहाज निर्माण तथा पेट्रोलियम उत्पाद शामिल हैं।

भाषा प्रेम प्रेम निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments