जयपुर, 20 सितंबर (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सुजानगढ़ में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) को 10 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सुजानगढ़ के कोतवाली थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक सुमेर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
बयान में कहा गया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके विरूद्ध दर्ज मुकदमे में कार्रवाई नहीं करने तथा अंतिम रिपोर्ट (एफआर) देने की एवज में आरोपी अधिकारी सिंह 20 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग रहे हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर आज आरोपी को परिवादी से रिश्वत राशि लेते वक्त गिरफ्तार किया।
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.