scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतईक्यूटी 1,750 करोड़ रुपये में इंडोस्टार होम फाइनेंस का करेगी अधिग्रहण

ईक्यूटी 1,750 करोड़ रुपये में इंडोस्टार होम फाइनेंस का करेगी अधिग्रहण

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) निजी इक्विटी कंपनी ईक्यूटी ने इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी इंडोस्टार होम फाइनेंस में 1,750 करोड़ रुपये में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति व्यक्त की है।

शुक्रवार को जारी संयुक्त बयान में कहा गया, स्वीडन स्थित कंपनी ने घोषणा की है कि बीपीईए मिड-मार्केट ग्रोथ पार्टनरशिप (या एमएमजी फंड) विनियामक अनुमोदन के अधीन इंडोस्टार होम फाइनेंस का अधिग्रहण करेगी।

ईक्यूटी प्राइवेट कैपिटल एशिया के सलाहकार दल के साझेदार आशीष अग्रवाल ने कहा, ‘‘ एचडीएफसी क्रेडिला के जरिये शिक्षा वित्त क्षेत्र में पिछले साल के हमारे निवेश को आगे बढ़ाते हुए, हम अपने खंड में इंडोस्टार होम फाइनेंस का स्वागत करते हुए खुश हैं।’’

इंडोस्टार होम फाइनेंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीजीत मेनन ने कहा, ‘‘ ईक्यूटी के समर्थन और वैश्विक विशेषज्ञता के साथ हम त्वरित विकास तथा सफलता के लिए अच्छी स्थिति में हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments