scorecardresearch
Saturday, 9 November, 2024
होमदेशभोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में सफ़ेद बाघिन 'रिद्धि' की मौत

भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में सफ़ेद बाघिन ‘रिद्धि’ की मौत

Text Size:

भोपाल, 19 सितंबर (भाषा) भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में कई वर्षों से आगंतुकों के लिए मुख्य आकर्षण रही 15 वर्षीय सफ़ेद बाघिन ‘रिद्धि’ की मौत हो गई।

एक पशुचिकित्सक ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसकी मौत संभवतः वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं के कारण हुई है।

रिद्धि को चार वर्ष की आयु में एक पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत इंदौर चिड़ियाघर से वन विहार लाया गया था।

पंद्रह वर्षीय इस सफ़ेद बाघिन को एक बाड़े में रखा गया था और वह राष्ट्रीय उद्यान में आगंतुकों के लिए मुख्य आकर्षणों में से एक थी।

उद्यान के वन्यजीव पशु चिकित्सक अतुल गुप्ता ने बताया, ‘‘पिछले दो दिनों से बाघिन ने अपना नियमित भोजन नहीं किया था, जो उसके लिए सामान्य बात थी। बुधवार तक वह अपने बाड़े में सामान्य दिख रही थी, लेकिन बृहस्पतिवार सुबह वह बेहोश पाई गई।’’

उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच के बाद रिद्धि को मृत घोषित कर दिया गया तथा शव का पोस्टमार्टम करने के बाद नियमानुसार उसे दफन कर दिया गया।

गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बाघिन की मौत का कारण वृद्धावस्था के कारण आंतरिक अंगों का काम करना बंद कर देना है।

भाषा दिमो

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments