scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशदिल्ली के तीनों अंतरराज्यीय बस अड्डों का कायाकल्प किया जा रहा

दिल्ली के तीनों अंतरराज्यीय बस अड्डों का कायाकल्प किया जा रहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में स्थित तीन अंतरराज्यीय बस अड्डों पर जन सुविधाओं और बुनियादी ढांचे पर असंतोष व्यक्त करने तथा सुधार के निर्देश दिए जाने के बाद इनका कायाकल्प किया जा रहा है। राज निवास के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यहां जारी कार्यों के एक माह में पूरे होने की उम्मीद है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘दिल्ली के तीन अंतरराज्यीय बस अड्डों (आईएसबीटी) कश्मीरी गेट, आनंद विहार और सराय काले खां का कायाकल्प किया जा रहा है।’

बयान में कहा गया कि 15 सितंबर को नए स्टैंड शुल्क लागू होने के बाद बसों की आवाजाही और यातायात व्यवस्था में सुधार हुआ है। बस अड्डों के अंदर और उनके चारों ओर नागरिक सुविधाओं तथा अन्य बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए काम जोरों पर है।

बयान में कहा गया है कि 31 अगस्त को उपराज्यपाल सक्सेना ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आईएसबीटी सराय काले खां और नौ सितंबर को आईएसबीटी आनंद विहार का दौरा किया और वहां कई विसंगतियां और रखरखाव संबंधी कमियां पाईं। उन्होंने इनमें सुधार के निर्देश दिए थे।

बयान के अनुसार उपराज्यपाल अगस्त से हर हफ्ते दिल्ली पुलिस और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यातायात तथा परिवहन मुद्दों की समीक्षा कर रहे हैं।

दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (डीटीआईडीसी) ने उपराज्यपाल द्वारा जारी निर्देशों के संबंध में की गई कार्रवाई पर अनुपालन नोटिस प्रस्तुत किया है।

बयान में कहा गया कि डीटीआईडीसी की टीम आईएसबीटी परिसरों का कायाकल्प सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है और उम्मीद है कि यह काम एक महीने के भीतर पूरा हो जाएगा।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments