scorecardresearch
Thursday, 2 January, 2025
होमदेशकर्नाटक : नागमंगला हिंसा के खिलाफ बेंगलुरु में प्रदर्शन की कोशिश कर रहे 40 लोग हिरासत में

कर्नाटक : नागमंगला हिंसा के खिलाफ बेंगलुरु में प्रदर्शन की कोशिश कर रहे 40 लोग हिरासत में

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

बेंगलुरु, 13 सितंबर (भाषा) कर्नाटक में मांड्या जिले के नागमंगला कस्बे में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा के खिलाफ राज्य की राजधानी बेंगलुरु के टाउन हॉल के सामने विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे करीब 40 लोगों को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारी गणेश प्रतिमाओं के साथ प्रदर्शन कर रहे थे और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे जिन्होंने 11 सितंबर को शहर में दुकानों और वाहनों को निशाना बनाकर पथराव और तोड़फोड़ की थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘लोगों का एक समूह टाउन हॉल के सामने विरोध प्रदर्शन करने के लिए आगे बढ़ रहा था, लेकिन इससे पहले कि वे कार्यक्रम स्थल तक पहुंच पाते, हमने उन्हें रोक दिया, क्योंकि वहां विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं थी। लेकिन प्रदर्शनकारी वहां जाने पर अड़े रहे जिसकी वजह से उन्हें हिरासत में लेना पड़ा। उनमें से लगभग 40 को एहतियातन हिरासत में लिया गया है।’’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नागमंगला में बुधवार रात हुए पथराव में दो पुलिसकर्मियों सहित कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

पुलिस के बताया कि बुधवार को जब बद्री कोप्पलू गांव से श्रद्धालुओं का जुलूस एक दरगाह के पास पहुंचा तो दो समूहों के बीच बहस शुरू हो गई और कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया, जिससे स्थिति बिगड़ गई।

उसने बताया कि दोनों समूहों के बीच झड़प के बाद बुधवार रात कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की गई, सामान जला दिया गया तथा वाहनों में आग लगा दी गई।

पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भीड़ को तितर-बितर करने हेतु हल्का बल प्रयोग किया।

जुलूस निकालने वाले युवाओं के समूह ने पुलिस थाने के पास रुककर विरोध प्रदर्शन किया तथा हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments