scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमखेलमुशीर की मजबूत मानसिकता उन्हें टीम इंडिया के लिए अच्छा विकल्प बनाएगी: दहिया

मुशीर की मजबूत मानसिकता उन्हें टीम इंडिया के लिए अच्छा विकल्प बनाएगी: दहिया

Text Size:

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) भारत के पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया ने मुशीर खान की ‘मजबूत मानसिकता’ की सराहना करते हुए कहा कि यदि यह युवा बल्लेबाज अगर निरंतरता बनाये रखता है तो वह भविष्य में भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो सकता है।

मुशीर ने शुक्रवार को बेंगलुरु में चल रहे दलीप ट्रॉफी में भारत ए के खिलाफ भारत बी के लिए 181 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया।

उनकी पारी से भारत बी को सात विकेट पर 94 रन के स्कोर से वापसी करने और पहली पारी में 321 रन बनाने में मदद की।

दहिया ने पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘मुशीर को उनकी मानसिकता सबसे अलग बनाती है क्योंकि वह मजबूत मानसिकता वाला खिलाड़ी है। मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन अगर वह लगातार रन बनाता रहा तो वह भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। ’’

मुशीर की निरंतरता से हैरान दहिया ने कहा, ‘‘उनकी बल्लेबाजी की सबसे खास बात उनकी निरंतरता है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल और फाइनल में रन बनाए और फिर 2024 में घरेलू क्रिकेट के पहले दिन शतक जड़ा। ’’

दहिया ने कहा, ‘‘मुशीर ने बायें हाथ के स्पिनर के तौर पर शुरूआत की और फिर बल्लेबाजी में यहां तक पहुंचने से पता चलता है कि अगर आप मेहनत से किसी चीज के पीछे पड जाये, शिद्दत से किसी चीज के पीछे पड़ जाये तो वो जरूर मिलती है। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments