नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को निर्गम के पहले दिन 6.36 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 170 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री में 1,43,08,000 शेयरों की पेशकश पर 9,09,66,420 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड में 7.92 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 5.25 गुना अभिदान प्राप्त हुआ। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 4.46 गुना अभिदान मिला।
कंपनी का आईपीओ नौ सितंबर को बंद होगा।
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 78-83 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
आईपीओ में 1.47 करोड़ नए इक्विटी शेयरों के अलावा बिनोद कुमार अग्रवाल द्वारा 56.90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज भुगतान, अनुषंगी कंपनियों में निवेश, पूंजीगत जरूरतों तथा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.