scorecardresearch
Tuesday, 23 December, 2025
होमदेशअसम में मिला 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौर का ‘मोर्टार स्मोक बम’

असम में मिला 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौर का ‘मोर्टार स्मोक बम’

Text Size:

तेजपुर (असम), 31 अगस्त (भाषा) असम के सोनितपुर जिले में एक नदी क्षेत्र से ‘मोर्टार स्मोक बम’ बरामद किया गया है जो 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौर का बताया जा रहा है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ढेकियाजुली क्षेत्र में यह बम मिला जिसे सैन्यकर्मियों की मदद से सुरक्षित ढंग से नष्ट कर दिया गया।

सोनितपुर के पुलिस अधीक्षक बरुण पुरकायस्थ ने बताया कि दो इंच लंबा विस्फोटक जौगापुर गांव में एक व्यक्ति को शुक्रवार शाम सेसा नदी में मछली पकड़ते समय मिला।

उन्होंने कहा, ‘‘यह इलाका मिसामारी थाना क्षेत्र में है। यह बम संभवतः चीन निर्मित है और 1962 के युद्ध का है।’’

यह लड़ाई असम के पड़ोसी राज्य अरूणाचल प्रदेश में लड़ी गयी थी।

‘मोर्टार स्मोक बम’ एक प्रकार का गोला-बारूद है जिसका उपयोग दुश्मन की गोलीबारी से बचने के लिए धुआं फैलाने या दुश्मन द्वारा की जा रही निगरानी को रोकने जैसे विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत मिश्रा के नेतृत्व में मिसामारी कैंप से आई सेना की टीम की मदद से इसे सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया है।’’

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments