मास्को, 27 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर हुई बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि वह 22 से 24 अक्टूबर तक कजान में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने को तैयार हैं जो इस समूह के विस्तार के बाद इसका पहला सम्मेलन है।
सरकारी समाचार एजेंसी तास ने क्रेमलिन की प्रेस सेवा के हवाले से बताया कि टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने जुलाई में प्रधानमंत्री की मास्को यात्रा के दौरान हुए व्यापार समझौतों के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की।
एजेंसी के अनुसार दोनों पक्षों ने ब्रिक्स के सहयोग पर संतोष प्रकट किया और प्रधानमंत्री मोदी ने रूस की अध्यक्षता में अक्टूबर में कजान में होने वाले समूह के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तैयार होने की पुष्टि की।
पुतिन और मोदी ने अनेक स्तर पर द्विपक्षीय संवाद जारी रखने पर सहमति जताई।
खबर के अनुसार, ‘‘जुलाई में भारतीय प्रधानमंत्री की रूस की आधिकारिक यात्रा के दौरान व्यापार और आर्थिक क्षेत्र में हुए समझौतों के व्यावहारिक कार्यान्वयन के मुद्दों पर चर्चा की गई।’’
रूस ब्रिक्स का वर्तमान अध्यक्ष है और अपने दक्षिण-पश्चिमी शहर कजान में शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
ब्रिक्स में पहले ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका इसके संस्थापक सदस्यों के रूप में शामिल थे। एक जनवरी को मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात भी इस समूह का हिस्सा बन गए और यह 10 सदस्यीय समूह बन गया।
भाषा वैभव पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.