scorecardresearch
Monday, 22 December, 2025
होमदेशमादक पदार्थ की आपूर्ति के आरोप में दो नाइजीरियाई गिरफ्तार

मादक पदार्थ की आपूर्ति के आरोप में दो नाइजीरियाई गिरफ्तार

Text Size:

गुरुग्राम, 26 अगस्त (भाषा) दिल्ली के द्वारका इलाके से दो नाइजीरियाई नागरिकों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उसने रविवार को राजेश नाम के एक व्यक्ति को 16 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरियाणा के पानीपत जिला स्थित खोजकीपुर खुर्द गांव निवासी राजेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे मादक पदार्थ दो नाइजीरियाई तस्करों से प्राप्त हुआ था।

अधिकारी ने बताया कि राजेश से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने रविवार को दिल्ली में छापेमारी की और द्वारका से फ्रेड और माइकल को मादक पदार्थ की आपूर्ति के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच जारी है।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments