scorecardresearch
Sunday, 21 December, 2025
होमदेशतेलंगाना: मुख्यमंत्री, मंत्रियों ने अदाणी मामले की जेपीसी जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

तेलंगाना: मुख्यमंत्री, मंत्रियों ने अदाणी मामले की जेपीसी जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया

Text Size:

हैदराबाद, 22 अगस्त (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख ए रेवंत रेड्डी, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और पार्टी विधायकों ने अदाणी मामले की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराए जाने और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) प्रमुख माधबी बुच के इस्तीफे की मांग को लेकर बृहस्पतिवार को यहां धरना दिया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले नेताओं में शामिल रहे।

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत ‘‘सत्य की जीत होगी’’ के नारे लगाते हुए और तख्तियां लेकर गन पार्क से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय तक रैली निकाली तथा बाद में ईडी कार्यालय परिसर के सामने धरने में भाग लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सेबी अध्यक्ष के इस्तीफे और अदाणी महाघोटाले की जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग करते हैं।’’

अमेरिकी संस्था ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ ने हाल में अपनी एक रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि सेबी की प्रमुख बुच और उनके पति की अदाणी समूह से जुड़ी कथित अनियमितताओं में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट ‘विदेशी फंड’ में हिस्सेदारी थी। इस मामले को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार को घेर रही है।

सेबी प्रमुख बुच और उनके पति ने एक संयुक्त बयान जारी कर हिंडनबर्ग के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से बेबुनियाद बताया था।

भाषा सिम्मी शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments