नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) बीएसई सेंसेक्स में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट से निवेशकों को 22 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
तीन दिन में सेंसेक्स 3,274.48 अंक यानी 3.99 प्रतिशत नीचे आया है। मानक सूचकांक के एक अगस्त को अबतक के उच्चतम स्तर 82,129.49 अंक पर पहुंचने के बाद बाजार में गिरावट आई है।
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 22,02,996.27 करोड़ रुपये लुढ़क कर 4,39,59,953.56 करोड़ रुपये पर आ गया।
सेंसेक्स सोमवार को 2,222.55 अंक टूटकर 78,759.40 अंक पर आ गया था। जबकि मंगलवार को यह 166.33 अंक की गिरावट के साथ 78,593.07 अंक पर बंद हुआ था।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.