scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमदेशसिक्किम सरकार ने लोगों को मुख्यमंत्री के फर्जी फेसबुक खाते को लेकर सतर्क किया

सिक्किम सरकार ने लोगों को मुख्यमंत्री के फर्जी फेसबुक खाते को लेकर सतर्क किया

Text Size:

गंगटोक, 26 जुलाई (भाषा) सिक्किम सरकार ने लोगों से मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के फर्जी फेसबुक खाते को लेकर सतर्क करते हुए उनसे इससे नहीं जुड़ने का आग्रह किया है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की सचिव कर्मा डोमा यूत्सो ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में आया है कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नाम से एक फर्जी फेसबुक खाता बनाया गया है। यह फर्जी खाता है और यह मुख्यमंत्री कार्यालय या किसी अन्य आधिकारिक प्राधिकारी से संबद्ध नहीं है।”

उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और फर्जी खाते से जुड़ने से बचने का आग्रह किया।

यूत्सो ने कहा कि इस खाते से किया गया कोई भी संचार वैध नहीं है।

यूत्सो ने बताया कि अधिकारी इस मुद्दे को हल करने और फर्जी खाते को हटाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments