अहमदाबाद, 26 जुलाई (भाषा) गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने डॉ. सुभाषचंद्र सोनी को शुक्रवार को राज्य का नया मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) नियुक्त किया।
राज्यपाल ने गुजरात सूचना आयोग में रिक्त पदों को भरते हुए तीन नए सूचना आयुक्तों की भी नियुक्ति की।
सूचना विभाग ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की, जिसमें कहा गया कि सोनी का सूचना आयुक्त के रूप में कार्यकाल सितंबर 2023 में समाप्त हो गया था, अब वह राज्य के सीआईसी का पदभार संभालेंगे।
सोनी गुजरात सरकार में अतिरिक्त सचिव के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं। वह वर्तमान सीआईसी अमृत पटेल का स्थान लेंगे। पटेल का कार्यकाल 29 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
तीन नये सूचना आयुक्त हैं– मनोज पटेल, निखिल भट्ट और सुब्रमण्यम आर अय्यर हैं। ये सभी सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी हैं।
भट्ट हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने काफी समय तक राज्य के गृह विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में सेवाएं दीं।
भाषा शोभना दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.