scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमविदेशअमेरिका के ग्लेशियर नेशनल पार्क में भारतीय नागरिक झील में डूबा

अमेरिका के ग्लेशियर नेशनल पार्क में भारतीय नागरिक झील में डूबा

Text Size:

वाशिंगटन, 12 जुलाई (भाषा) अमेरिका के मोंटाना प्रांत के प्रसिद्ध ‘ग्लेशियर नेशनल पार्क’ में दोस्तों के साथ छुट्टी मानने गया 26 वर्षीय एक भारतीय नागरिक झील में डूब गया। पार्क के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘नेशनल पार्क सर्विस’ ने एक बयान में बताया कि भारतीय नागरिक की पहचान सिद्धांत विट्ठल पाटिल के रूप में हुई जो कि कैलिफोर्निया में काम करता था।

पाटिल छह जून को एक झील के किनारे बने रास्ते से पहाड़ की चढ़ाई कर रहा था तभी वह गिर गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वह चट्टान के गीले हिस्से पर पैर रखने के कारण फिसलने से या फिर संतुलन खोने की वजह से गिरा।

उसके दोस्तों ने बताया कि पाटिल झील के पानी के तेज बहाव के साथ बह गया और फिर उसका कोई पता नहीं चला।

बयान के अनुसार, माना जा रहा है पाटिल की मौत हो गई, हालांकि शव अभी तक बरामद नहीं किया गया है। हेलीकॉप्टर की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया।

झील की गहराई अधिक होने के कारण शव तलाशना बहुत मुश्किल है। वनकर्मियों ने शव की लोकेशन तलाशने के लिए ड्रोन का भी प्रयोग किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments