scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशत्रिपुरा: कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत

त्रिपुरा: कुएं की सफाई के दौरान जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत

Text Size:

अगरतला, नौ जून (भाषा) त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में कुएं की सफाई के दौरान ‘जहरीली गैस’ की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना शनिवार सुबह नियोरामुरा जेबी स्कूल परिसर में हुई। सोनमुरा के ग्रामीणों ने क्षेत्र में पानी की कमी के कारण कुएं की सफाई का अभियान चलाया था।

उप मंडल पुलिस अधिकारी (सोनमुरा) शशि मोहन देबवर्मा ने बताया कि सबसे पहले एक मजदूर कुएं की सफाई करने के लिए नीचे गया, लेकिन काफी देर बाद जब उसका कुछ पता नहीं चला तो अन्य मजदूर भी उसके पीछे कुएं में चले गए। कुछ देर बाद तीनों मजदूर कुएं में बेसुध पाए गए।

उन्होंने बताया कि बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया। तीनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

देबवर्मा ने कहा,‘‘ ऐसा प्रतीत होता है कि कुएं में जहरीली गैस थी और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के असल कारणों का पता लगेगा।’’

भाषा यासिर शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments