scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमदेशनागांव और धुबरी के परिणाम खतरनाक, असम के सामाजिक तानेबाने की बुनियाद कमजोर: मुख्यमंत्री

नागांव और धुबरी के परिणाम खतरनाक, असम के सामाजिक तानेबाने की बुनियाद कमजोर: मुख्यमंत्री

Text Size:

गोलपाड़ा (असम), छह जून (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि नागांव और धुबरी लोकसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम इस तथ्य की ओर इशारा करते हैं कि राज्य के सामाजिक तानेबाने की बुनियाद ‘बहुत कमजोर’ है।

धुबरी सीट से कांग्रेस विधायक रकीबुल हुसैन ने 10 लाख वोट के रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की है, वहीं नागांव से पार्टी सांसद प्रद्युत बोरदोलोई 2,12,231 मतों के अंतर से विजयी हुए हैं।

शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नागांव और धुबरी के खतरनाक चुनाव परिणामों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि असम के सामाजिक तानेबाने की बुनियाद बहुत कमजोर है। रकीबुल हुसैन 10 लाख वोट से जीत गए। यह क्या बताता है? यह हमारे समाज और राष्ट्रीय जीवन के सामने खतरे को दिखाता है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘आप सोचिए कि 10 लाख से ज्यादा वोट से जीत हुई और एक भी हिंदू ने वहां मतदान नहीं किया। हमारे सामाजिक तानेबाने के सामने कैसा खतरा है?’’

शर्मा ने यह भी कहा कि बोरदोलोई ने भी नागांव में मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि भाजपा ने सभी हिंदू बहुल विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की।

हुसैन ने निवर्तमान सांसद और एआईयूडीएफ अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल को 10,12,476 वोट के बड़े अंतर से हराया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जोरहट से कांग्रेस उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद गौरव गोगोई की जीत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि ‘‘वह अपने हैं’’ और उनकी जीत में कुछ भी सांप्रदायिक नहीं है।

भाषा वैभव रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments