नई दिल्ली: भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के लोकसभा में शपथ पढ़ने को लेकर हंगामा मच गया. जैसे ही वह शपथ लेने पहुंचीं, सदन में भाजपा सांसद जय श्रीराम का उद्घोष करने लगे. वहीं प्रज्ञा ने शपथ में अपना नाम साध्वी प्रज्ञा ‘महामण्डलेश्वर स्वामी पूर्ण चेतनानन्द गिरी’ लिया. इस पर लोकसभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव ने उन्हें टोकते हुए कहा कि नाम के साथ पिता का नाम लें. इस पर उन्होंने कहा की यही मेरा पूरा नाम है. जैसे ही साध्वी ने संस्कृत में फिर शपथ पढ़ना शुरू किया वैसे ही कांग्रेस और अन्य दलों ने उनके नाम को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.
सदन में विपक्षी पार्टियों का हंगामा बढ़ते देख प्रोटम स्पीकर डॉ. वीरेंद्र कुमार ने साध्वी से कहा कि आप शपथ में सिर्फ अपने पिता का नाम ले सकती हैं. इस पर साध्वी ने कहा कि महोदय यही मेरा पूरा नाम है. इस पर प्रोटेम स्पीकर ने लोकसभा की महासचिव और कर्मचारियों को साध्वी के जीतने वाला प्रमाण पत्र देखने को कहा. इस बीच कांग्रेस सदस्यों के हंगामे पर साध्वी नाराज़ हो गईं.
यह भी पढ़ें: प्रज्ञा ठाकुर संसद में शपथ लेने को तैयार, अनुशासन की कार्रवाई पर सस्पेंस बरकार
साध्वी बोलीं कि मुझे ईश्वर के नाम पर शपथ लेने दोगे या नहीं. इस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा बढ़ता देख प्रोटम स्पीकर ने सभी सांसदों को शांत कराया. साध्वी ने अपनी शपथ को पूरा किया. यहां उन्होंने जीत के प्रमाण पत्र पर लिखे नाम का ही उल्लेख किया. शपथ के बाद साध्वी ने विरोधी दल के नेताओं को देखकर जय श्रीराम का नारा भी लगाया.
BJP winning candidate from Bhopal, Pragya Singh Thakur takes oath as Lok Sabha MP. pic.twitter.com/W2okmWxkjf
— ANI (@ANI) June 17, 2019
सभी सांसद अपने प्रमाण पत्र के लिखे नाम का ही उल्लेख करें
लोकसभा में सोमवार को दिनभर सांसदों के शपथ ग्रहण का सिलसिला चलता रहा. साध्वी के नाम को लेकर मचे हंगामे के बाद प्रोटेम स्पीकर ने सभी सांसदों से लोकसभा क्षेत्र से जीतने पर चुनाव आयोग द्वारा जो प्रमाण पत्र दिया जाता है उस पर लिखे नाम का उल्लेख करने का आग्रह किया.
सभी बढ़ाएं नए सांसदों का उत्साह
प्रोटेम स्पीकर ने सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि जो सांसद पहली बार चुनकर संसद आए हैं और शपथ ले रहे हैं उनका हमें मिलकर उत्साह बढ़ाना चाहिए. यह पहला दिन उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण और यादगार रहने वाला है.
कभी तालियों की गड़गड़ाहट से झूमा सदन, कभी लगे जय श्री राम के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से दोबारा चुने जीतने पर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच नई लोकसभा के सदस्य के रूप में सबसे पहले शपथ ली. बता दें कि वहीं सदन के प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र कुमार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथ दिलाई जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले पीएम मोदी और फिर सभी लोकसभा सदस्यों को शपथ दिलाते रहे.
आज का शपथग्रहण समारोह इसलिए भी खास रहा क्योंकि भाजपा के अधिकतर सांसदों ने संस्कृत में शपथ लिया. वहीं सदन में खास रहीं कुछ महिला सांसद. जैसे ही स्मृति ईरानी शपथ लेने उठीं पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया. पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद बनीं देबाश्री चौधरी के लिए शपथ लेने के दौरान सांसदों ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए. प्रज्ञा के शपथ ग्रहण के दौरान जहां भाजपा और समर्थित दलों ने उनका प्रोत्साहन बढ़ाया और जय श्रीराम का नारा लगाया वहीं विपक्षी सांसदों ने उनका पूरी तरह से बहिष्कार किया.