scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशबंगाल: कार और बस में भिडंत; चार लोगों की मौत, ममता ने की अनुग्रह राशि की घोषणा

बंगाल: कार और बस में भिडंत; चार लोगों की मौत, ममता ने की अनुग्रह राशि की घोषणा

Text Size:

कांथी (पश्चिम बंगाल), 16 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में बृहस्पतिवार को एक कार और एक बस में भिडंत होने से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया और कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को मुआवजा देगी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह सात बजकर 15 मिनट पर मारीशदा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग ( एनएच) 116 पर हुई। दीघा से आ रही कोलकाता जाने वाली बस और विपरीत दिशा से आ रही कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि कार में सवार चारों लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”हम यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि कार चालक नशे में था या नहीं।”

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘मुझे यह जानकर दुख हुआ कि आज सुबह पूर्व मेदिनीपुर के मारीशदा में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मैं पीड़ितों के परिवारों, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। जिला प्रशासन हरसंभव मदद प्रदान करेगा। राज्य सरकार पीड़ितों के परिवारों को वित्तीय मुआवजा भी प्रदान करेगी।’

भाषा

योगेश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments