scorecardresearch
Tuesday, 3 December, 2024
होमदेशअर्थजगतडॉ बासु ग्रुप पुणे में अत्याधुनिक अस्पताल खोलेगा, तीन साल में 100 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य

डॉ बासु ग्रुप पुणे में अत्याधुनिक अस्पताल खोलेगा, तीन साल में 100 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) आंखों के आयुर्वेदिक अस्पताल चलाने वाली घरेलू कंपनी डॉ. बासु ग्रुप पुणे में अत्याधुनिक हॉस्पिटल खोलने जा रही है। इसके साथ कंपनी ने लगभग तीन साल में राजस्व 100 करोड़ रुपये पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।

फिलहाल कंपनी के दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बरेली में आंखों के आयुर्वेदिक अस्पताल संचालित किए जा रहे हैं।

डॉ. बासु ग्रुप के निदेशक डॉ. मनदीप बासु ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमारा मानना है कि हर कोई उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच का हकदार है…इसी बात को ध्यान में रखकर हमने विस्तार की योजना बनायी है। हम इस साल पुणे में अत्याधुनिक अस्पताल खोल रहे हैं। यह अगले तीन-चार महीने में चालू हो जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद सहित अन्य शहरों में भी रणनीतिक विस्तार किया जाएगा।’’

कंपनी के राजस्व के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 2023-24 में यह 35 करोड़ रुपये था। चालू वित्त वर्ष में इसके 50 करोड़ रुपये जबकि 2026-27 तक इसके 100 करोड़ रुपये हो जाने का लक्ष्य रखा गया है।

कंपनी की दवा बनाने वाली इकाई जगत फॉर्मा है जिसका विनिर्माण संयंत्र बरेली में है। कंपनी इस संयंत्र में आइसोटोन आई ड्रॉप और अन्य दवाएं बनाती है।

बासु ने कहा कि इन दवाओं का निर्यात रूस, स्वतंत्र राष्ट्रकुल देशों, वियतनाम, कंबोडिया, दुबई आदि देशों को किया जाता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस संयंत्र से निर्यात फिलहाल दो करोड़ रुपये का है जिसके चालू वित्त वर्ष में दोगुना हो जाने का अनुमान है।’’

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments