संयुक्त राष्ट्र, 22 अप्रैल (भाषा) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान शुरू किए गए बहुपक्षीय विकास बैंकों (एमडीबी) सुधारों की गति को जारी रखने के इच्छुक हैं।
एन.के. सिंह ने गुतारेस से मुलाकात के बाद कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के साथ उनकी ‘‘बातचीत सकारात्मक’’ रही। सिंह 15वें वित्त आयोग अध्यक्ष हैं। उन्होंने 12 अप्रैल को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में गुतारेस से मुलाकात की थी। बैठक के दौरान उप महासचिव अमीना मोहम्मद भी मौजूद रहीं।
सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समूह की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए लिखा, गुतारेस ‘‘ भारत की जी20 अध्यक्षता के दौरान शुरू किए गए एमडीबी सुधारों की गति को जारी रखने के लिए बहुत उत्सुक थे…जैसा कि आईईजी रिपोर्ट के दूसरे खंड में निहित है।’’
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट को जी20 ने स्वीकार कर लिया है और इसलिए इस पर ‘‘निरंतर ध्यान’’ दिया जा रहा है।
सिंह ने आर्थिक व सामाजिक मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र के अवर महासचिव ली जुनहुआ से भी मुलाकात की, जिन्होंने ‘‘ भारत की जी20 अध्यक्षता के महत्व, विरोधाभासों में सामंजस्य स्थापित करने की क्षमता तथा आईईजी रिपोर्ट में निहित सकारात्मक नेतृत्व की काफी सराहना की।’’
सिंह ने कहा कि ली ‘‘विकास के लिए वित्तपोषण पर जून 2025 के सम्मेलन की तैयारियों के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.