scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअमारा राजा इन्फ्रा को आंध्र प्रदेश में ग्रीनको से 700 मेगावाट की सौर परियोजना मिली

अमारा राजा इन्फ्रा को आंध्र प्रदेश में ग्रीनको से 700 मेगावाट की सौर परियोजना मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) अमारा राजा इन्फ्रा प्राइवेट लि. (एआरआईपीएल) को आंध्र प्रदेश में ग्रीनको से 700 मेगावाट की सौर परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस परियोजना के साथ बीते वित्त वर्ष के अंत में अमारा राजा इंफ्रा (एआरआईपीएल) के पास कुल 1,516 करोड़ रुपये की परियोजनाएं आ गई हैं।

इसमें कहा गया है, ‘‘एआरआईपीएल ने ग्रीनको से 500 मेगावाट/700 मेगावाट पीक की सौर बीओएस परियोजना हासिल करके नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।’’

यह परियोजना आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में उय्यलवाड़ा कस्बे के पास 2,200 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है।

भाषा राजेश राजेश अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments