नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने नीति निर्माण, खासकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रेरक नेतृत्व का आह्वान करते हुए दवाओं तक पहुंच और स्वास्थ्य के अधिकार की अहमियत पर बल दिया है।
एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। पॉल ने ‘राजनीतिक परिदृश्य में स्वास्थ्य प्रशासन: स्वास्थ्य कानून, समाज और राजनीतिक अर्थव्यवस्था की परस्पर क्रिया’ पर आयोजित एक संगोष्ठी में यह बात कही।
वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘डॉ. पॉल ने अपने संबोधन में नीति निर्धारण, विशेषकर स्वास्थ्य नीति के क्षेत्र में प्रेरक नेतृत्व की जरूरत पर जोर दिया।’’
इसके मुताबिक, सम्मेलन में शामिल विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य नीति निर्माण में आर्थिक हितों और हितों के टकराव के प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने नीति निर्माण में पारदर्शिता के महत्व पर भी जोर दिया।
उन्होंने नवाचारी नीतिगत समाधानों, सरकारों, दवा कंपनियों और विदेशी संगठनों के बीच सहयोग की जरूरत पर भी बल दिया।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.