मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 83.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी की निकासी और निवेशकों के जोखिम लेने से बचने की धारणा की वजह से रुपये की विनिमय दर में गिरावट आई।
बाजार सूत्रों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और कच्चे तेल की बढ़ी हुई कीमतों ने निवेशकों की कारोबारी धारणा को प्रभावित किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.36 प्रति डॉलर पर खुला। दिन के कारोबार में यह 83.36 के उच्चस्तर और 83.53 प्रति डॉलर के निचले स्तर के बीच घट-बढ़ के बाद अंत में 11 पैसे की गिरावट के साथ 83.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मंगलवार को रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 83.42 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि मौजूदा स्तर पर आपूर्ति से अधिक मांग तथा कच्चे तेल के ऊंचे स्तर पर जाने से रुपया कमजोर होता दिख रहा है, जिससे पेट्रोलियम कंपनियों को तेल के और ऊंचे स्तर पर जाने से पहले अपने भुगतान की हेजिंग करने का काम करना पड़ रहा है।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.80 पर रहा।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 89.21 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि डॉलर में सुधार और वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की धारणा के कारण रुपया नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार करेगा। पश्चिम एशिया में नए सिरे से भू-राजनीतिक तनाव और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें भी रुपये पर दबाव डाल सकती हैं।’’
उन्होंने कहा कि हालांकि, घरेलू बाजारों में मजबूती से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक के किसी भी हस्तक्षेप से घरेलू मुद्रा को भी समर्थन मिल सकता है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27.09 अंक की गिरावट के साथ 73,876.82 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 2,213.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.